हंसखाली गैंगरेप: पुलिस ने टीएमसी नेता के बेटे को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पंचायत सदस्य के बेटे को पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म (Gange Rape) के एक मामले में गिरफ्तार किया है। गैंगरेप के एक दिन के बाद कक्षा 9 की नाबालिग लड़की की मौत हो गई। आरोप है कि राज्य के नदिया जिले के हंसखाली (Hanskhali) में लड़की जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) में शामिल होने पहुंची थी।
पार्टी में ही कथित तौर पर उसका गैंगरेप किया गया। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना पर पुलिस ने कहा है कि पीड़ित परिवार ने टीएमसी पंचायत सदस्य के बेटे को मुख्य आरोपी के रूप में आरोपित किया है। घटना के चार दिन बाद पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए टीएमसी के बेटे को गिरफ्तार किया।
बता दें कि आरोपी की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई नाबालिग बच्ची के माता-पिता ने हंसखाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने शिकायत में बताया कि हमारी बेटी बीमार हालत में घर लौटी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। स्थानीय टीएमसी नेता के बेटे के घर पर पार्टी से वापस आने के बाद हमारी बेटी का बहुत खून बह रहा था और पेट में तेज दर्द हो रहा था। इससे पहले कि हम उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई।
मृतक लड़की के परिजनों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी में मौजूद लोगों से बात करने के बाद हमें यकीन है कि आरोपी और उसके दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि लोगों का एक समूह नाबालिग का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने से पहले ही उसके शव को जबरन दाह संस्कार के लिए ले गया।
भाजपा ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया
टीएमसी के वरिष्ठ नेता और राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल नाबालिगों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के लिए शून्य सहनशीलता रखता है। घटना पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी। बता दें कि इस घटना के विरोध में विपक्षी भाजपा ने हंस खाली में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS