WB: पुलिस ने भाटपारा से अवैध हथियार के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, रामपुरहाट से बरामद किए गए क्रूड बम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने राज्य भर में सभी अवैध हथियार और गोला-बारूद (llegal arms and ammunition) को जब्त करने के लिए पुलिस को विशेष अभियान (special operation) चलाने का आदेश दिया है। जिसके बाद से पुलिस (West Bengal Police) की टीम अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर हथियार और गोला-बारूद बरमाद कर रही है। पुलिस ने अपने इस अभियान को और तेज कर दिया है।
बंगाल पुलिस ने कई जगहों से बम और अन्य गोला बारूद जब्त किए हैं। उत्तर 24 परगना के भाटपारा में शनिवार यानी आज सुबह पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद भाटपारा और जगद्दल भारी राजनीतिक झड़पों के लिए चर्चा में थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की टीम ने समसेरगंज थाना क्षेत्र के कोहेतपुर से देसी बम से भरा एक जार बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल बम निरोधक दस्ते को दी। पुलिस जांच कर रही है कि इतनी भारी संख्या में ये बम जंगल में कैसे रखे गए हैं।
बता दें कि पुलिस ने बीते शुक्रवार को पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने उत्तर 24 परगना के जगद्दल इलाके से आठ देसी बम बरामद किए। वहीं मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के रहमानपुर में 14 देसी बम बरामद किए गए। इसके अलावा गुरुवार को रामपुरहाट के मारग्राम से पांच बाल्टी में भरे क्रूड बम बरामद किए गए।
विपक्षी दलों ने सीएम ममता के इस्तीफे की मांग की
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बीरभूम आगजनी की घटना ने पश्चिम बंगाल की राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्षी दलों ने नरसंहार को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला किया और सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS