Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के मौके पर 901 पुलिसकर्मी "पुलिस पदक" से सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Police Medals 2023: 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक (Police Medals) से नवाजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस 2023 (Republic Day 2023) के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक सम्मान मिला है। इनमें से 140 को वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG), 93 को राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM) और सेवा मेधावी के लिए 668 को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
Among the majority of the 140 Gallantry Awards, 80 personnel from Left Wing Extremism affected areas & 45 personnel from Jammu & Kashmir are being awarded for their gallant action. Among the personnel receiving Gallantry Awards, 48 are from CRPF, 31 are from Maharashtra...
— ANI (@ANI) January 25, 2023
140 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में 48 CRPF, 31 महाराष्ट्र, 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस, 09 झारखंड, 07 दिल्ली, , 07 छत्तीसगढ़ और , 07 BSF के हैं। शेष अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ के हैं।
वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG) जीवन और संपत्ति को बचाने, अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (PPM) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (PM) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS