पुणे: पुलिस ने हाई प्रोफाइल सोसायटी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया, दो एजेंट गिरफ्तार

पुणे: पुलिस ने हाई प्रोफाइल सोसायटी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया, दो एजेंट गिरफ्तार
X
पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि बिबवेवाड़ी क्षेत्र में एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसका पर्दाफाश किया है। महिलाओं को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था।

पुणे (Pune) की बिबवेवाडी (Bibwewadi) स्थित एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पुलिस (Police) ने पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने दो एजेंट को गिरफ्तार किया है और दो महिलाओं को आजाद कराया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जिन दो एजेंट को गिरफ्तार किया है उनके नाम क्रमश: महेंद्र ज्ञानाराम प्रजापति और पांडुरंग लक्ष्मण शिंदे है।

पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि बिबवेवाड़ी क्षेत्र में एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसका पर्दाफाश किया है। महिलाओं को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था। पुलिस ने दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है और दो पीड़ितों (महिलाओं) को छुड़ाया है। पीड़ित महिलाओं को हडपसर के रेस्क्यू फाऊंडेशन में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टि की थी। उसके बाद छापा मारा था।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के समय पुलिस ने मौके से 4000 रुपये, 3 मोबाइल, कंडोम के पैकेट साथ ही अन्य सामान जब्त किए गए। इस कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अनिता हिवरकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक राजेश उसगांवकर, बिबवेवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील झावरे, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गलांडे, उपनिरीक्षक प्रिया राजगुरू, तानाजी सागर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दीपक मते, पुलिस अंमलदार श्रीकांत कुलकर्णी, सतीश मोरे, महिला पुलिस सिपाही बागवान, परकाले के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया है।

गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले महीने पिंपरी के एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर चार वेश्याओं को आजाद कराया था। यह कार्रवाई पुणे पुलिस के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने की थी। इसकी शुरुआत पिंपरी-चिंचवड़ शहर के कालेवाड़ी क्षेत्र के ग्रीन विलेज स्पा सेंटर से हुई थी।

Tags

Next Story