Gujarat Murder: 24 घंटे में तीसरी वारदात, हरियाणा और झारखंड के बाद अब गुजरात में पुलिस कांस्टेबल को ट्रक ने रौंदा

Gujarat Murder: 24 घंटे में तीसरी वारदात, हरियाणा और झारखंड के बाद अब गुजरात में पुलिस कांस्टेबल को ट्रक ने रौंदा
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हरियाणा फिर झारखंड और अब गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान तीन पुलिस कर्मियों की हत्या हो चुकी है। ताजा मामला गुजरात के आनंद जिले का है।

देश के कई राज्यों में इन दिनों पुलिसकर्मियों (Policemen) पर जानलेवा हमले के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गुजरात (Gujarat) का बताया जा रहा है। जहां गुजरात के आनंद जिले (Anand District) में एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को रौंद डाला। मौके से आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हरियाणा फिर झारखंड और अब गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान तीन पुलिस कर्मियों की हत्या हो चुकी है। इन वारदातों के बाद से पुलिस महकमे की नींद उड़ गई है और आरोपियों की जांच में पुलिस जुट गई है। गुजरात के बोरसाड में नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी राजकिरण को एक संदिग्ध ट्रक ने गुचल दिया। पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

आनंद जिले के एसपी अजीत राजियान ने कहा कि राज किरण को करमसाद अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही ज्यादा घायल होने की वजह से मौत हो गई। एसपी ने पुष्टि की है कि पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ रांची में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने संध्या टोपनो नाम की महिला सब-इंस्पेक्टर को रौंद डाला। फिलहाल, घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही संदिग्ध वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। इस घटना की जानकारी रांची के एसएसपी ने दी है। यह घटना आज सुबह 3 बजे की बताई जा रही है।

फिलहाल, घटना की जानकारी मिलते ही पूरा पुलिस महकमा पहुंचा और इंस्पेक्टर के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इससे पहले मंगलवार दोपहर को हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच करने गए एक पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डाला।

Tags

Next Story