दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तजिंदर बग्गा का जोरदार प्रदर्शन, आदेश गुप्ता समेत ये बीजेपी दिग्गज पुलिस हिरासत में

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी मामले पर शनिवार को बीजेपी (BJP Protest) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता कर रहे हैं। वहीं तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और मजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल हुए हैं। सीएम आवास के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मनजिंदर सिरसा और आरपी सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी बल तैनात कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की एंटी राइट्स सेल भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद है।
बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था।
पुलिस ने कहा कि हमने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री आवास के आसपास भारी बल की तैनाती के साथ ही पुलिस की विशेष शाखा को सक्रिय कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ही बग्गा को पंजाब पुलिस की गिरफ्त से वापस लेकर आई थी और फिर कोर्ट में पेश कर वापस आधी रात को घर भेज दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS