West Bengal: जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज

West Bengal: जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज
X
जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। छात्र जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प होने के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर उन्हें तितर बितर कर दिया।

West Bengal: जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र आज कोलकाता के सुलेखा मोड़ पर जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया। देशभर में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी शाम को हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इससे पहले मुंबई में भी छात्रों ने जेएनयू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

5 जनवरी को जेएनयू कैंपस में बड़ी तादाद में नकाबपोश घुस गए थे और छात्रसंघ की अध्यक्ष समेत कई छात्रों पर जानलेवा हमला किया था। इसके विरोध में ही जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र सुलेखा मोड़ के पास प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

Tags

Next Story