राहुल गांधी के आरोपों पर पुलिस का बयान, कहा- सुरक्षा में कोई चूक नहीं, यात्रा रोकने की नहीं दी जानकारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बनिहाल (Banihal) में रोकने पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही थी। जिसके चलते यात्रा को रोकना पड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस भीड़ का प्रबंधन करें ताकि हम यात्रा कर सकें। उन्होंने कहा कि मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। वहीं पार्टी नेताओं ने कहा कि सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है, इस वजह से यात्रा को रोकना पड़ा है। कांग्रेस के आरोपों के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में एक बयान जारी किया है। पुलिस का कहना है कि यात्रा शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में आने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया गया था। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि यात्रा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर की बर्फ से ढकी चोटियों के बीच लोगों के प्यार और स्नेह में आज एक खूबसूरत सुबह थी। लेकिन, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संभालने में पूरी तरह असफल रही। जिसके कारण यात्रा को रोकना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ या कैसे हुआ, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कल जब हम अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे तो यह नहीं दोहराया जाएगा. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलने और बातचीत करके, उनके सुख-दुख सुनने और भारत को एकजुट करने की हमारी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS