कंझावला केस: पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, अब तक 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

दिल्ली के कंझावला कांड मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की है। रोहिणी जिले के कुल 11 पुलिसकर्मियों को, जो PCR और पिकेट पर तैनात थे सभी को सस्पेंड कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना के वक्त पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया था। डीसीपी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया था।पुलिसकर्मियों के साथ डीजीपी पर भी एक्शन लिया गया है।
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को दिए तीन आदेश
गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस को तीन खास निर्देश दिए गए हैं। घटना के दौरान पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया। पुलिस वैन में तीन पुलिसकर्मी थे। जिन्हें सस्पेंड किया है। रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को यह अहम आदेश दिया।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त इलाके के डीसीपी स्पष्ट करें कि कानून व्यवस्था को लेकर क्या इंतजाम थे। अगर माकूल जवाब नहीं मिलता है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य निर्देश में कहा गया है कि अपराध स्थल के आसपास के इलाकों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
बाहरी दिल्ली में जिन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे कम हैं या नहीं हैं और जिन इलाकों में स्ट्रीट लाइट नहीं है, उनकी पुलिस ठीक से जांच करे। पुलिस ऐसे क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगवाए। नए साल के पहले ही दिन एक अंजलि सिंह नाम की लड़की की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और लड़की गाड़ी में फंस गई, करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटने से मौत हो गई। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS