एमके स्टालिन की बैठक में हंगामा करने वाली महिला कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया, जानें पूरा मामला

एमके स्टालिन की बैठक में हंगामा करने वाली महिला कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया, जानें पूरा मामला
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बैठक के दौरान हंगामा किया और ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत पर सवाल उठाते हुए पार्टी पर आरोप लगाया कि वह लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कदम नहीं उठा रही है।

तमिलनाडु में कोयंबटूर के देवरयपुरम में द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन की अध्यक्षता में हुई मक्कल ग्राम सभा की बैठक में हंगामा करने वाली महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के द्वारा हिरासत में ली गई महिला एआईएडीएमके की कार्यकर्ता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बैठक के दौरान हंगामा किया और ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत पर सवाल उठाते हुए पार्टी पर आरोप लगाया कि वह लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कदम नहीं उठा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने थोंडामुथुअर क्षेत्र के देवीरायापुरम में बैठक में अपने संबोधन के दौरान वहां एकत्रित लोगों से सुझाव मांगे थे। ताकि इन सुझावों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के घोषणापत्र में शामिल किया जा सके।

इसी बीच एक महिला ने एमके स्टालिन से पूछा कि क्या इस तरह की बैठकें करनी की जरूरत है? पार्टी कार्यकर्ताओं ने महिला को तुरंत बैठने को कहा और स्टालिन ने महिला से वहां से जाने को कहा। साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि उसे नगरीय प्रशासन मंत्री एस.पी. वेलुमानी के कहने पर बैठक में अव्यवस्था फैलाने के लिए भेजा गया है।

Tags

Next Story