Maharashtra: पुलिस की राज ठाकरे को रैली से पहले चेतावनी, कहा- भाषण से किसी समुदाय...

Maharashtra: पुलिस की राज ठाकरे को रैली से पहले चेतावनी, कहा- भाषण से किसी समुदाय...
X
पुलिस ने कहा है कि भाषण (speech) से किसी भी समुदाय (community) का अपमान न हो, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। लोगों में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena- मनसे) के चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) आज पुणे में रैली (Pune Rally) को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले पुलिस (Maharashtra Police) ने राज ठाकरे को चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा है कि भाषण (speech) से किसी भी समुदाय (community) का अपमान न हो, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। लोगों में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली के आयोजकों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। रैली के प्रतिभागी ऐसा भाषण कतई न दें जिससे की किसी भी सुमदाय के बीच तनाव पैदा हो। रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों को आत्म-अनुशासन का पालन करना चाहिए। इसके अलावा आयोजकों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि रैली में हिस्सा लेने वाले लोग किसी भी तरह के आक्रामक नारे नहीं लगाएं।

पुलिस का कहना है कि सभागार की क्षमता को ध्यान में रखते हुए रैली में हिस्सा लेने वाले व्यक्ततियों की संख्या सीमित की जानी चाहिए। इसके साथ ही ध्वनि से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित मानदंडों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। पुलिस के पत्र में यह भी कहा गया है, कोई भी व्यक्ति यहां गणेश कला क्रीड़ा मंच में होने वाली इस रैली में हथियार नहीं ले जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मनसे चीफ राज ठाकरे अप्रेल के महीने में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर पूरे देश में सुर्खियों में रहे थे। राज की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर रमजान के महीने में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालिसा का पाठ बजाया था।

Tags

Next Story