झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, कहा- बीजेपी को चुभ रही हैं विपक्ष की कुर्सी

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, कहा- बीजेपी को चुभ रही हैं विपक्ष की कुर्सी
X
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राज्य विधानसभा (Jharkhand Assembly) में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस दौरान बीजेपी (BJP) विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया।

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राज्य विधानसभा (Jharkhand Assembly) में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस दौरान बीजेपी (BJP) विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। जिसको लेकर हेमंत सोरेन ने सदन में विपक्षी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से गठबंधन सरकार ने शपथ ली है, तब से इन लोग को विपक्ष की कुर्सी पर चुभ रही हैं।

यही कारण है कि ये लोग सदन में कुर्सी पर बैठ नहीं पा रहे हैं और बार-बार खड़े जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बताना बहुत जरूरी है कि आज सदन में विश्वास प्रस्ताव क्यों लाना पड़ा। सीएम ने कहा कि आज एक लोकतांत्रिक देश में विपक्ष ने तंत्र को नष्ट कर दिया है, केवल लोक बचा है। लोकतंत्र को बचाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। बीजेपी की जनता ने देश के आधे राज्यों में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा कर दी है।

हमने कपड़े, सब्जी, राशन आदि खरीदने के बारे में सुना है। लेकिन बीजेपी इस देश में हर दिन विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है। व्यापारियों जमात ने पूरे देश को परेशान कर रखा है। ये लोग देशभर में अलग-अलग राज्यों की सरकारों की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि आज हम घर के अंदर और बाहर बीजेपी के इन लोगों को अपनी ताकत दिखा रहे हैं।

इससे पहले रायपुर से आए यूपीए (UPA) के सभी विधायकों को विशेष बस में सर्किट हाउस से विधानसभा लाया गया। सभी विधायकों को विधानसभा के अंदर लाया गया, जिसमें खुद मुख्यमंत्री जाते हैं। दरअसल, विधानसभा में दो गेट होते हैं, एक गेट से मुख्यमंत्री दूसरे गेट पर जाते हैं, लेकिन आज यूपीए के सभी विधायकों को उस गेट से ले जाया जा रहा है जहां से मुख्यमंत्री जाते हैं।

Tags

Next Story