राहुल गांधी की शादी में 21 हजार की मदद देंगे केंद्रीय मंत्री के बेटे, कांग्रेस ने कहा पहले भाजपा नेताओं की कराओ शादी

राहुल गांधी कब शादी करेंगे, यह वह सवाल है जो भले ही राहुल गांधी के निजी जीवन से जुड़ा हुआ हो, लेकिन कई मौकों पर और कई बार पूछा जा चुका है। लेकिन इस बार इस सवाल ने मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा दिया है। भाजपा युवा नेताओं की ओर से राहुल गांधी की शादी को लेकर सोशल मीडिया में किए जा रहे कमेंट पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल भाजपा के दो युवा नेताओं ने ट्विटर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी को लेकर टिप्पणी कर दी। इनमें से एक केंद्रीय मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी की शादी के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि पहले ये युवा नेता अपनी पार्टी के नेताओं की शादी तो करा लें। हालांकि बात बढ़ी तो भाजपा के युवा नेता ने फौरन सफाई भी दे दी है।
राहुल गांधी का खर्चा उठाएगा भाजपा का युवा मोर्चा
भाजपा के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने राहुल गांधी की शादी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर राहुल गांधी शादी करेंगे तो उनकी शादी का खर्चा भाजपा का युवा मोर्चा उठाएगा। इतना ही नहीं राहुल कोठारी के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के नेता और नरेंद्र सिंत तोमर के बेटे देवेंद्र ने लिखा, राहुल गांधी की शादी के लिए उनकी तरफ से 21 हजार रुपये दिए जाएंगे।
भाजपा पहले अपने नेताओं की शादी तो करा ले
राहुल गांधी की शादी को लेकर भाजपा नेताओं के कॉमेंट्स पर कांग्रेस ने घोर आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा भाजपा नेताओं को पहले अपनी पार्टी के नेताओं का ध्यान रखना चाहिए। जिन नेताओं की शादियां नहीं हुई हैं पहले भाजपा नेता उनकी शादी कराएं और अगर उसमें किसी तरह से पैसों की कमी आए तो कांग्रेस के नेता वो देने के लिए तैयार हैं।
तर्क : हमने तो यूं ही मजाक में कही थी यह बात
जब मामला बढ़ा तो भाजपा के युवा नेता राहुल कोठारी ने बाद में सफाई दी कि हमने तो यूं ही मज़ाक में ये बात कही थी। उन्होंने अपनी सफाई में सोनिया गांधी पर निशाना साधा। कोठारी ने कहा कि सोनिया गांधी ने भी तो प्रवासी मज़दूरों को लेकर लेकर ऐसा ही बयान दिया था। यदि आप देश की जनता के साथ मजाक करेगी तो पहले आपको अपने बेटे के साथ भी मजाक को स्वीकार करना होगा।
संकट के समय युवा मोर्चा के नेता हास परिहास में लगे
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है। भाजपा युवा मोर्चा के नेता हास परिहास में लगे हैं। उनकी यह टिप्पणी निंदा करने योग्य भी नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, मजदूर पलायन कर रहे हैं, वे भूख-प्यास से मर रहे हैं। इन ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इस निम्न स्तर की हरकत पर उतर आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS