Budget 2023: मध्य वर्ग की बल्ले-बल्ले, गरीबों को क्या मिला? यहां पढ़ें पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं

Budget 2023 Reactions: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज बुधवार के दिन वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। इस बार के बजट में सबसे बड़ी सौगात टैक्सपेयर्स को मिली है। 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी। बजट सत्र खत्म होने के बाद अब सरकार और विपक्ष के नेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
विपक्षी नेताओं की बजट 2023 पर प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, बजट में कुछ चीजें अच्छी थी, मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।
There are some good things in #UnionBudget2023 but there was no mention of MNREGA, poor rural labour, employment & inflation. Some fundamental questions remained to be answered: Congress MP Shashi Tharoor pic.twitter.com/bgRdzhgj18
— ANI (@ANI) February 1, 2023
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है...टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है। लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना, अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगा।
बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इसपर बात करेंगे जब मौका आएगाः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली pic.twitter.com/MwOUX64zVW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है।
बीजेपी नेताओं की बजट 2023 में प्रतिक्रिया
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि इतना अच्छा बजट पेश किया गया है। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने बजट के बारे में कहा कि आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है। मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है। ये बजट मध्यम वर्ग के हित में है, इससे भारत प्रफुल्लित है भले ही विपक्ष नाराज़ हो।
This is a middle-class bonanza budget but PM has spoken about inclusive growth. This has been an inclusive budget. There was something for SC, ST, OBC, women & elderlies: Union Minister Smriti Irani #UnionBudget2023 pic.twitter.com/ur6hDZyCAL
— ANI (@ANI) February 1, 2023
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है। इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बजट 2023 पर कहा कि मुझे लगता है अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है, हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS