हरियाणा विधानसभा : चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद नेताओं की जनता से रोचक अपील

हरियाणा विधानसभा : चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद नेताओं की जनता से रोचक अपील
X
चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा बहुप्रतीक्षित चुनावों की तारीख (Election Dates) की घोषणा कर दी गई है। 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को एक पर्व बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) व हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने युवाओं से इस पर्व में भागीदारी की अपील की है।

हरियाणा व महाराष्ट्र चुनाव की बहुप्रतीक्षित तारीख की शनिवार को चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। सभी राजनीतिक दल पहले ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर चुके हैं व जिताऊ उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। हरियाणा विधानसभा चुनावों में 21 अक्टूबर को मतदान होगा व 24 अक्टूबर को मतगणना की तारीख तय की गई है। मतलब इस साल दिवाली से पहले हरियाणा में सरकार का गठन हो चुका होगा।

चुनाव आयोग के द्वारा तारीख की घोषणा करने बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीटर के जरिए महाराष्ट्र व हरियाणा के युवाओं को संबोधित किया है। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा है, मैं महाराष्ट्र और हरियाणा के सभी मतदाताओं से और विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक मजबूत सरकार चुनने में और अपने प्रदेश के विकास और उन्नति में भागीदार बनें। साथ ही अमित शाह में चुनावों की घोषणा का हृदय से स्वागत किया है और चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव बताया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal Khattar) ने भी ट्वीट कर चुनाव के उत्सव को सफल बनाने व प्रदेश के विकास में भूमिका निभाने का संकल्प लेने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने विकास और प्रदेशवासियों के हित में निष्पक्ष भाव से कार्य किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि भाजपा परिवार के सदस्य जीत के पटाखों के साथ दिवाली मनाएंगे।

हरियाणा में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही साथ अब आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू होगा। नेताओं की रैलियां, रोड शो, और बैठकों का दौर चलेगा। 27 सिंतबर से नामांकन किए जाएंगे, जो 4 अक्टूबर तक चलेंगे। 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story