रामलला के नाम पर राजनीति... ईडी का दुरुपयोग... वर्ल्ड कप में भारत की हार, कपिल सिब्बल के पीएम मोदी पर गंभीर आरोप

रामलला के नाम पर राजनीति... ईडी का दुरुपयोग... वर्ल्ड कप में भारत की हार, कपिल सिब्बल के पीएम मोदी पर गंभीर आरोप
X
Kapil Sibal Allegations Against PM Modi: सपा से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई, क्रिकेट विश्व में टीम इंडिया की हार और विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के दावों और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश में संविधान के आधार पर राजनीति नहीं हो रही है। पढ़िये कपिल सिब्बल ने क्या आरोप लगाए...

Kapil Sibal Targets PM Modi: देश में इन दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों के नेता लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी के चुनावी वादों और केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापेमारी को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा है। यही नहीं, क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत को मिली हार को लेकर भी निशाना साधा है।

सिब्बल बोले- देश में संविधान के आधार पर नहीं हो रही राजनीति

कपिल सिब्बल ने मीडिया से बातचीत में आज बुधवार को कहा कि देश में संविधान के आधार पर राजनीति नहीं हो रही है। हर दिन संविधान का उल्लंघन होता है। चुनावों में धर्म के आधार पर वोट मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि अगर हम जीत गए तो लोगों को मुफ्त में रामलला के दर्शन करवाएंगे। सिब्बल ने सवाल पूछते हुए कहा कि ये कैसी राजनीति है और इसका मकसद क्या है? उन्होंने कहा कि मकसद है कि हमें आप वोट दो तो रामलला के दर्शन फ्री में करो। ये तो कानून का उल्लंघन है। लेकिन न चुनाव आयोग कोई परवाह करता है न किसी और को है। जब चुनाव याचिका फाइल होगी तब तक 5 साल निकल जाएंगे और नया चुनाव आ जाएगा।

ईडी की कार्रवाई पर भी उठाए सवाल

राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ईडी को पता होना चाहिए कि कानून क्या कहता है। संपत्तियों का स्वामित्व कंपनियों के पास है। शेयरधारकों के पास संपत्ति नहीं होती, यह कहना कि वे (यंग इंडियन) एजेएल की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए, कानून के आधार पर ये बिल्कुल गलत है, क्योंकि शेयरधारक कभी मालिक नहीं बनता। हमें बताएं कि कौन सा कानून कहता है कि शेयरधारक संपत्ति के मालिक बन जाते हैं।

Also Read: 'राहुल गांधी माफी मांगे नहीं तो...', Rahul Gandhi का पीएम मोदी को पनौती कहने वाले बयान पर BJP का पलटवार

क्रिकेट विश्व कप में हार को लेकर बीजेपी को घेरा

क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में भारत की हार को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि लोग इनके (बीजेपी) कारनामे समझ चुके हैं। इस देश में अगर आप जहां विश्व कप आयोजित किया जा रहा है, वहां चले जाए तो इसका मतलब ये सब राजनीति के लिए किया जा रहा है। जो आज तक किसी भी देश में नहीं हुआ, तो ईडी और ये (बीजेपी) लोग भी राजनीति करते हैं। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। यहां क्लिक करके पढ़िये विस्तृत खबर...

Tags

Next Story