आत्महत्या करने से पहले पूजा चव्हाण और संजय राठौर के बीच 90 मिनट हुई थी बात, पुणे पुलिस को मिले अहम सबूत

आत्महत्या करने से पहले पूजा चव्हाण और संजय राठौर के बीच 90 मिनट हुई थी बात, पुणे पुलिस को मिले अहम सबूत
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या से पांच दिन पहले पूजा चव्हाण और संजय राठौर के बीच कई बार पर बातचीत हुई थी।

पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की जांच कर रही पुणे पुलिस को अहम सबूत मिले हैं। पुणे पुलिस को यह सबूत 22 वर्षीय पूजा के मोबाइल से मिले हैं। पुलिस को पूजा के फोन से सबूत के तौर पर कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। इसमें पूजा और पूर्व मंत्री संजय राठौर के बीच बातचीत है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या से पांच दिन पहले पूजा चव्हाण और संजय राठौर के बीच कई बार पर बातचीत हुई थी। एक अंग्रेजी समाचार के मुताबिक, सूत्रों के मुताबिक, चौंकाने वाली बात यह है कि पूजा और संजय के बीच करीब 90 मिनट तक हुई है।

गौरतलब है कि इसी साल 7 फरवरी पूजा चव्हाण ने पुणे की एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या मामले में शिवसेना विधायक और पूर्व वन मंत्री संजय राठौर का नाम सामने आया था।

संजय राठौर ने 28 फरवरी को दिया था इस्तीफा

जिसके बाद संजय राठौर को मंत्रालय से इस्तीफा देना पड़ा था। संजय राठौर ने 28 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दिया था। पुणे पुलिस पूजा चव्हाण की आत्महत्या की जांच कर रही है।

इस बीच पुणे पुलिस के पास अब अहम सबूत हैं। सबूत में एक फोन रिकॉर्डिंग शामिल है और फोन पर बात करने वाला व्यक्ति संजय राठौर बताया जा रहा है। फोन पर पूरी बातचीत बंजारा भाषा में हुई है। फिलहाल पुलिस बातचीत का अनुवाद कर रही है।

बता दें कि पूजा उसी आदिवासी बंजारा समुदाय से थी जिससे राठौड़ ताल्लुक रखते हैं। पूजा बीड की रहने वाली थी और कथित तौर पर पुणे में रह रही थी, जहां उसने एक शैक्षिक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था। पूजा की मौत के तुरंत बाद आरोप लगे कि वह विधायक के साथ रिश्ते में थी।

Tags

Next Story