J&K: पाकिस्तानी आतंकियों की मंदिर पर ग्रेनेड हमले की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने तीन मददगारों को किया गिरफ्तार

J&K: पाकिस्तानी आतंकियों की मंदिर पर ग्रेनेड हमले की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने तीन मददगारों को किया गिरफ्तार
X
रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी पुंछ जिले में मेंढर के गांव अड़ी में मंदिर में हमला करने वाले थे। आतंकियों की मदद यहीं के कुछ स्थानीय लोग कर रहे थे।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। पाकिस्तानी आतंकियों ने इसी नीयत से एलओसी से सटे पुंछ जिले में स्थित एक मंदिर में ग्रेनेड हमले की साजिश रची थी। इस बात का खुलासा भारतीय सुरक्षाबलों ने किया है। साथ ही सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार आतंकियों के मददगारों के पास से 6 ग्रेनेड, पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे और लश्कर-ए-ताइबा के नए संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के पोस्टर बरामद किये हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी पुंछ जिले में मेंढर के गांव अड़ी में मंदिर में हमला करने वाले थे। आतंकियों की मदद यहीं के कुछ स्थानीय लोग कर रहे थे। मामले की जानकारी जब सुरक्षाबलों को हुई तो उन्होंने मौके से तीनों मददगारों को गिरफ्तार कर आतंकियों की इस नापाक साजिश को नाकाम कर दिया।

एसएसपी पुंछ रमेश अंगराल ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से लगे कांगड़ा गुलुता रोड पर एसओजी और 49 आरआर ने नाका लगाकर गाड़ी JK02BG-8086 को रोका। जांच के दौरान मुस्तफा खान की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसे पूछताछ हुई तो पता चला कि उसका संबंध पाकिस्तानी आतंकियों से हैं। मुस्तफा खान से पूछताछ के आधार पर उसके घर से छह ग्रेनेड बरामद हुए।

मुस्तफा के खुलासे के बाद भाइयों मोहम्मद यासीन और मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स से संबधित सामान बरामद हुआ है। जिसमें संगठन के पोस्टर, पर्चे और अन्य लिखित सामग्री के साथ ही पाकिस्तानी झंडे के निशान वाले कुछ गुब्बारे भी शामिल हैं।

Tags

Next Story