Poonch Terror Attack: आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, 12 संदिग्धों को उठाया

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ में हुए आतंकी हमले (Poonch Terror Attack) को लेकर पुलिस (Police) और सेनाओं (Army) की संयुक्त कार्रवाई जारी है। 20 अप्रैल दोपहर आतंकियों (Terrorist) ने पहले तो सेना के ट्रक पर गोलियां चलाई, फिर ग्रेनेड (Grenade) फेंके। इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने मामले में 12 संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इलाके में जोरों-शोरों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जवानों ने कहा कि जल्द ही इसका बदला लिया जाएगा।
हेलीकॉप्टर और ड्रोन के साथ कई विशेष टीम किया लॉन्च
पुंछ और राजौरी सेक्टर (Poonch and Rajouri Sector) के जंगलों में भारतीय सेना लगातार हेलीकॉप्टर (Helicopter) और ड्रोन (Drone) की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इलाके में जगह-जगह पर नाके लगाकर बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सेनाओं ने इसके लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन के साथ कई विशेष टीम को लॉन्च किया है, जो इलाके में अभियान चला रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पुंछ सीमा से सटे भाटादूड़ियां क्षेत्र में दो समूहों में 6 से 7 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली है। इसको लेकर सैनिक पुंछ के चप्पे-चप्पे पर सर्च अभियान चला रही है।
दूसरी ओर इस आतंकी हमले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए टीम को सौंपी गई है। टीम हमले की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंच चुकी है और पड़ताल कर रही है। बीते दिन जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh)ने भी घटनास्थल का दौरा किया था। डीजीपी ने सेनाओं द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें... Poonch Terror Attack की जांच के लिए पहुंची NIA टीम, होगी सर्जिकल स्ट्राइक!
PAFF ने 370 हटाने का किया विरोध
बता दें कि सेनाओं पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन PAFF ने ली है। यह संगठन पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। PAFF पहली बार चर्चा में तब आया था, जब 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था। धारा 370 के हटने के बाद PAFF समय-समय पर सेना और सरकार को कई बार धमकियां भी दे चुका है। PAFF ने साल 2020 में एक वीडियो जारी कर कश्मीर में इजरायल की ओर से दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने को लेकर धमकी दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS