Poonch terror attack की जांच के लिए पहुंची NIA, होगी सर्जिकल स्ट्राइक!

Poonch terror attack की जांच के लिए पहुंची NIA, होगी सर्जिकल स्ट्राइक!
X
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले में आतंकी हमले (Poonch terror attack) के बाद भारतीय सेना (Indian Army) भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कमर कस चुकी है। सेना ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। दूसरी ओर एनआईए (NIA) की टीम हमले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना (Indian Army) मुंहतोड़ जवाब देने के तैयार है। कल यानी गुरुवार (Thursday) दोपहर करीब 3 बजे PAFF के आतंकियों (Terrorist) ने पहले तो सेना के ट्रक पर गोलियां चलाई, फिर ग्रेनेड फेंके। इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक घायल है। इस आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सैनिकों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन (search operation) तेज कर दिया है। पुंछ और राजौरी सेक्टर के जंगलों में भारतीय सेना लगातार हेलीकॉप्टर (Helicopter) और ड्रोन (Drone) की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इलाके में जगह-जगह पर नाके लगाकर बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, सैनिक आसपास के घरों की भी तलाशी ले रही है और पूछताछ कर रही है।

भाटादूड़ियां क्षेत्र में 6-7 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई है। सैनिकों का कहना है कि आतंकियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भारतीय सेना इलाके में चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है। सेनाओं ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन के साथ कई विशेष टीम को लॉन्च किया है, जो इलाके में अभियान चला रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पुंछ सीमा से सटे भाटादूड़ियां क्षेत्र में दो समूहों में 6 से 7 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली है। इसको लेकर सैनिक पुंछ के चप्पे-चप्पे पर सर्च अभियान चला रही है।

हमले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची NIA की टीम

इस आतंकी हमले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए टीम (NIA Team) को सौंपी गई है। टीम हमले की जांच करने के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंच चुकी है। NIA की कोशिश होगी की इस मामले की गहनता से जांच कर हमलावरों का पर्दाफाश किया जाए। NIA ने इस हमले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। वहीं, जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। डीजीपी ने सेनाओं द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन का जायजा लिया है।

हमले में शहीद जवान कुलवंत सिंह की मां का बयान

पुंछ में हुए इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए सैनिकों में शामिल 'बहादुर लांस नायक कुलवंत सिंह' (Bahadur Lance Naik Kulwant Singh) की मां का एक बयान सामने आया है। शहीद की मां ने रोते-बिलखते अपने बेटे को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे बताया कि वह ठीक हैं, मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरा बेटा आतंकी हमले में शहीद हो गया।

PAFF ने 370 हटाने का किया विरोध

बता दें कि सेनाओं पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन PAFF ने ली है। यह संगठन पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। PAFF पहली बार चर्चा में तब आया था, जब 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था। धारा 370 के हटने के बाद PAFF समय-समय पर सेना और सरकार को कई बार धमकियां भी दे चुका है। PAFF ने साल 2020 में एक वीडियो जारी कर कश्मीर में इजरायल की ओर से दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने को लेकर धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें: पुंछ-जम्मू हाइवे पर सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद...

Tags

Next Story