रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेंगे कुली, ट्रेन में सफर करने वालों को खुद उठाना होगा अपना सामान

रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेंगे कुली, ट्रेन में सफर करने वालों को खुद उठाना होगा अपना सामान
X
एक जून से देशभर में एक बार फिर रेल सेवाएं शुरू होने जा रही है। इसको लेकर रेलवे की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। तो वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपना लगेज स्वंय ही उठाना होगा।

एक जून से देशभर में एक बार फिर रेल सेवाएं शुरू होने जा रही है। इसको लेकर रेलवे की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। तो वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपना लगेज स्वंय ही उठाना होगा। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे की ओर से कुलियों की सेवा पर रोक रहेगी। हालाकि कुलियों ने रेलवे प्रबंधक से यात्रियों का लगेज उठाने की अनुमति मांगी थी।

लेकिन अभी रेलवे की ओर से कुलियों को परमिशन नहीं दी गई है। हबीबगंज पर काम करने वाले कुली राजेश कुमार ने बताया कि लॉक-डाउन के चलते ट्रेनों के बंद होने से दो महीने से अधिक समय से आय का कोई साधन नहीं है। ऐसे ट्रेनों के एक बार फिर से शुरू होने से एक उम्मीद थी कि फिर से काम चालू हो जाएगा। लेकिन अभी रेलवे की ओर से अनुमति नहीं दी है।

इनका कहना है

अभी कुलियों को लेकर रेलवे बोर्ड से कोई गाइड लाइन नहीं आई है। इसलिए अभी इनको स्टेशन पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। संभवता 31 मई को कुछ दिशा-निर्देश आ सकते है। इसके बाद ही इस मामले पर फाइन निर्णय लिया जाएगा।

Tags

Next Story