Hyderabad Poster War: हैदराबाद में CWC Meeting से पहले पोस्टरवार, राहुल गांधी समेत इन नेताओं को बताया घोटालेबाज

Hyderabad Poster War: तेलंगाना के हैदराबाद में आज यानी शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होनी है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज हैदराबाद पहुंच गए हैं। इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी तेलंगाना समेत 5 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेगी। मीटिंग से पहले हैदराबाद में कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ पोस्ट लगाए गए हैं। पोस्टर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को करप्ट वर्किंग कमेटी लिखा गया है। इस पोस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम के नीचे करप्शन का नाम लिखा गया है।
सीएम केसीआर के खिलाफ भी लगे पोस्टर
बता दें कि मीटिंग के पहले जहां कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के खिलाफ पोस्टर लगे हैं, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से भी सीएम केसीआर के खिलाफ भी 'BookmyCM' पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में कांग्रेस की तरफ से 30% कमीशन का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी 'BookmyCM' के पोस्टर कर्नाटक में लगाए थे।
कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर में क्या लिखा है?
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगाए गए पोस्ट के सबसे ऊपर करप्ट वर्किंग कमेटी। इसके बाद पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई दिग्गज नेताओं की फोटो शामिल है। सभी के नेताओं के फोटो के नीचे करप्शन का नाम भी लिखा हुआ है। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा गया है कि 'घोटालेबाजों से सावधान रहें।'
CWC की मीटिंग में शामिल होंगे 84 दिग्गज
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस मीटिंग में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने 90 शीर्ष नेताओं के आमंत्रित किया गया है। लेकिन, मीटिंग कांग्रेस के चार राज्यों के मुख्यमंत्री (हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक) समेत में 84 लोग शामिल होंगे। कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल मीडिया को बताते हुए कहा कि 17 सितंबर को तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। रविवार शाम को हैदराबाद में मेगा रैली की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए छह गारंटियों की घोषणा भी करेगी।
पांच राज्यों के विधानसभा के तैयारी में जुटी कांग्रेस
बता दें कि पांच राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव भी हैं। ऐसे में कांग्रेस पूरी तरह से संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी कोशिश में जुटी हुई है। कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा के चुनाव की तैयारी में अभी से अपने नेताओं को ग्राउंड पर काम करने के लिए काम कर रही है।
तेलंगाना हमारी पुरानी जमीन है: सलमान खुर्शीद
इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने तेलंगाना में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक को लेकर कहा कि तेलंगाना हमारी पुरानी ज़मीन है। इस ज़मीन से कांग्रेस को हमेशा शक्ति मिली है। आज हम वहां वापस पहुंचे हैं और उसे नमस्कार करते हैं। बैठक में क्या फैसला आएगा, इस सवाल पर जवाब देते हुए खुर्शीद ने कहा कि बैठक के बाद निष्कर्ष सामने आ जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS