Remarks on Prophet Mohammad: गुजरात के इस शहर में लगे नूपुर शर्मा के पोस्टर, गिरफ्तारी की हो रही मांग

पैगंबर मोहम्मद (Remarks on Prophet Mohammad) पर की गई पूर्व बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि गुजरात के एक शहर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी को लेकर पोस्टर चिपाए गए हैं। जिसमें शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की गई है। वहीं इस मामले में बीते दिन अलकायदा की भी एंट्री हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत शहर में एक एक पुल पर नूपुर शर्मा के नाम के पोस्टर चिपकाए गए हैं। जिसमें पैगंबर पर की गई बयानबाजी के बारे में विवाद के सिलसिले में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की गई है। ये पोस्टर सूरत के जिलानी ब्रिज पर लगाए गए हैं।
फिलहाल मामला सामने आते ही सूरत की पुलिस ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि आखिर इसके पीछे कौन है। पोस्टर लगाने वाले लोगों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बीते दिनों बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित करने से पहले एक प्रेस रिलीज करते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। इसके बाद शर्मा ने बिना शर्त अपना बयान वापस लिया था।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस मामले में अल-कायदा ने पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में बम धमाके की चेतावनी दी है। एक पत्र में एक्यूआईएस ने धमकी देते हुए लिखा कि भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए। उन्हें न तो अपने घरों में और न ही अपनी सेना की शरण में चले जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS