अमरावती हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा, उमेश कोल्हे के गले पर हो गया था गहरा जख्म, दिमाग की नस भी डैमेज

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) हत्याकांड में उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उमेश के शरीर पर कई जगहों पर घाव के निशाना मिले हैं। इस मामले का मास्डमाइंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वहीं अब पूछताछ में जुटी स्थानीय पुलिस और एनआईए की टीम काम कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम में बताया गया है कि चाकू के हमले से उसकी सांस की नली, खाने की नली और आंखों की नसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीष। उमेश की गर्दन पर जो घाव मिला है। वह 5 इंच चौड़ा, 7 इंच लंबा और 5 इंच गहरा बताया जा रहा है।
मृतक केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ बर्खास्त बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप समूहों पर एक पोस्ट शेयर किया गया था। जिसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। यह घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की दो लोगों द्वारा हत्या करने से एक हफ्ते पहले हुई थी। लेकिन गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच के लिए भेजा तो पता चला कि ये घटना उदयपुर वाली घटना से मिलती जुलती है।
इसके बाद पुलिस और एनआईए ने जांच शुरु करते हुए फरार चल रहे मामले के मुख्य आरोपी इरफान खान को नागपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, खान ने कथित तौर पर कोल्हे की हत्या की साजिश रची थी और पांच अन्य लोगों को साथ लिया था। हत्या में कार का इस्तेमाल किया गया था। अन्य आरोपियों में युसूफ खान, मुदसिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और अतीब राशिद के तौर पर हुई है। अब तक इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS