केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, कानून वापस लेने को कहना वाला विपक्ष है पाखंडी

केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का 13 दिन से लगातार प्रदर्शन जारी है। आज किसानों के भारत बंद को भी देशभर की 24 राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार बार-बार इन कानूनों पर अपने रुख का बचाव कर रही है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिर वही बात दोहराई है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने साल 2019 के मेनिफेस्टो में भी यही कानून लाने का वादा किया था। ऐसे में वो अब इसका विरोध कैसे कर रहे हैं?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, किसानों ने लागत के लिए अतिरिक्त मूल्य की मांग की थी। हम उन्हें लागत से 50 फीसदी ऊपर दे रहे हैं। कांग्रेस ने उनके कार्यकाल में कभी कोई पेशकश नहीं की। यह देने वाले पीएम मोदी हैं।
The opposition who is asking to roll back these laws is hypocritical as they had passed the contract farming act while in power. Congress has mentioned the introduction of these laws in their manifesto: Union Minister Prakash Javadekar https://t.co/wYQzJVxf1N
— ANI (@ANI) December 8, 2020
विपक्ष जो इन कानूनों को वापस लेने के लिए कह रहा है वह पाखंडी है क्योंकि उन्होंने सत्ता में रहते हुए अनुबंध कृषि अधिनियम पारित किया था। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इन कानूनों का जिक्र किया है।
रविशंकर प्रसाद सोमवार को विपक्ष किया था हमला
बता दें कि इसके पहले बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इसे लेकर विपक्षी पार्टियों पर हमला किया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि विपक्ष कृषि कानून पर दोहरा रवैया दिखा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS