प्रकाश जावड़ेकर ने वी मुरलीधरन के काफिले पर हुए हमले की निंदा की, कहा- ममता सरकार ने लोकतंत्र को किया शर्मसार

प्रकाश जावड़ेकर ने वी मुरलीधरन के काफिले पर हुए हमले की निंदा की, कहा- ममता सरकार ने लोकतंत्र को किया शर्मसार
X
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आज जिस तरह केंद्रीय मंत्री पर हमला हुआ है, वहां की सरकार ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पश्चिम बंगाल में मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आज जिस तरह केंद्रीय मंत्री पर हमला हुआ है, वहां की सरकार ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। ये सरकार प्रायोजित हिंसा है। हम इसकी निंदा करते हैं। मंत्री सुरक्षित नहीं है तो फिर सामान्य जनता का क्या होगा।

इसके अलावा कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों और जिनकी उपस्थिति में यह हमला हुआ है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ममता प्रचार में भी कहती थीं कि चुनाव के 3 दिन बाद सुरक्षाबल चले जाएंगे फिर आप हमारे ही हाथ में हो। ये एक साजिश के तहत बंगाल के बीजेपी समर्थकों को पीटने का कार्यक्रम बना है।


विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं पर अभी हिंसा थम नहीं रही है। पश्चिम बंगाल में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला हुआ है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन का काफिला पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी गांव से गुजर रहा था।

वी मुरलीधरन ने दिया ये बयान

इसी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव करते हुए लाठियों से वाहन में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार यह घटना करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। हमले में उनके ड्राइवर को चोटें आई हैं, एक अन्य भी घायल हुआ है। साथ ही गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा हैं। हमले का वीडियो शेयर करते हुए विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर इलाके में टीएमसी के गुंडों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया है।

Tags

Next Story