राहुल गांधी 2019 के सबसे बड़े झूठे, एनपीआर पर उनका बयान बेतुका : प्रकाश जावड़ेकर

राहुल गांधी 2019 के सबसे बड़े झूठे, एनपीआर पर उनका बयान बेतुका : प्रकाश जावड़ेकर
X
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राहुल गांधी 2019 के सबसे बड़े झूठे हैं। राहुल गांधी का एनपीआर को टैक्स से जोड़ने वाला बयान बेतुका है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एनआरसी और राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर (एनपीआर) को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री मंत्री प्रकाश राहुल गांधी को साल 2019 का सबसे बड़ा झूठा करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राहुल गांधी 2019 के सबसे बड़े झूठे हैं। राहुल गांधी का एनपीआर को टैक्स से जोड़ने वाला बयान बेतुका है। जावड़ेकर का कहना है कि एनपीआर के जरिए गरीबों की सहायता की जाएगी।

राहुल गांधी ने दिया ये बयान

बता दें कि राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी और एनपीआर गरीबों पर टैक्स है। नोटबंदी भी गरीबों पर टैक्स की तरह थी।

राहुल गांधी ने एनआरसी और एनपीआर को गरीबों पर हमला बताया है। राहुल गांधी का कहना है कि गरीब पूछ रहे हैं कि हमें नौकरी कैसे मिलेगी। पहले दुनिया कहती थी कि भारत चीन की तरह तेजी से विकास कर रहा है लेकिन आज दुनिया भारत की हिंसा देख रही है।

राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती है। देश की अर्थव्यवस्था हर धर्म, हर जाति, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को बगैर साथ लिए नहीं चलाई जा सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story