मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से इस उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से इस उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
X
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि एक अप्रैल से इतनी ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

देश में एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले में मोदी सरकार ने कहा कि 1 अप्रैल के बाद से 45 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वैक्‍सीन (Corona Vaccine) लगवा सकता है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी खुद दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैसला लिया है कि एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगा सकता है। इसके साथ ही जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।

प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि 45 साल से ऊपर के व्यक्ति को कोई भी बीमारी हो या न हो। सभी को कोरोना की वैक्सीन लेनी होगी। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आकंड़े जारी करते हुए कहा कि बीते 24 घंटे में 32,54,000 वैक्सीन के डोज दिए गए। फिलहाल, देश में सभी को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आपको selfregistration.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। ओटीपी डालने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको आधार या वोटर आईडी कार्ड का नंबर सब्मिट करना होगा। रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने अप्वाइंटमेंट खुल जाएगा। जहां आपको पूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।

Tags

Next Story