मीडिया को प्रकाश जावेड़कर की सलाह, संस्थान खुद पहल करें जिम्मेदार स्वतंत्रता की मिसाल

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया संस्थान को संबोधित किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि टीवी मीडिया का अपनी खुद का निकाय होना चाहिए। समाचार चैनलों को विनियमित करने के लिए एक एजेंसी का गठन किया गया है।
इस एंजेसी का गठन न्यायाधीश एके सिकरी की अध्यक्षता में किया गया है। लेकिन अभी भी इस एंजेसी से कई चैनल जुड़े नहीं है। समाचार चैनल को जवाबदेह बनाने के लिए आचार संहिता बनाने के सुझाव आए हैं। इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ओटीटी प्लेटफार्मों को लेकर भी कहा।
OTT platforms don't have any regulatory body neither they have self-regulation. There's variety of content on these platforms ranging from good to bad. The media fraternity should themselves take initiative to set an example of responsible freedom: I&B Minister Prakash Javadekar https://t.co/1j74Zs7BjF
— ANI (@ANI) November 16, 2020
उन्होंने कहा कि ओटीटी (ओवर-दि-टॉप) प्लेटफार्मों के लिए कोई नियामक संस्था नहीं है। साथ ही उऩके पास खुद की विनियमन प्रणाली भी नहीं है। इन प्लेटफॉर्म्स पर काफी सारी सामग्री पड़ी हुई है, जिसमें अच्छी से लेकर खराब तक की मौजूदगी है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मीडिया को एक जिम्मेदार स्वतंत्रता की मिसाल कायम करना चाहिए।
इसको लेकर मीडिया संस्थानों को खुद पहल करनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS