लोकसभा, राज्यसभा में शिवसेना को विपक्ष में बैठने के लिए सीट आवंटित की गई : प्रह्लाद जोशी

लोकसभा, राज्यसभा में शिवसेना को विपक्ष में बैठने के लिए सीट आवंटित की गई : प्रह्लाद जोशी
X
प्रह्लाद जोशी ने रविवार को संवाददाताओं से बीतचीत करते हुए कहा कि शिवसेना एनडीए की बैठक में नहीं आ रही है। उनके मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रह्लाद जोशी ने रविवार को संवाददाताओं से बीतचीत करते हुए कहा कि शिवसेना एनडीए की बैठक में नहीं आ रही है। उनके मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया है।

जोशी ने आगे कहा कि शिवसेना कांग्रेस के साथ कार्य करने की कोशिश कर रही है। इसलिए स्वाभाविक रूप से उन्होंने विपक्ष में बैठने का विकल्प चुना है। हम इसके लिए सहमत हुए हैं। हम उन्हें लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी खेमें सीट आवंटित की गई हैं।

शिवसेना के लोकसभा में 18 और राज्यसभा में 4 सांसद हैं

बता दें कि शिवसेना के लोकसभा में 18 सांसद हैं और राज्यसभा में 4 सांसद हैं। हाल ही में मोदी सरकार में मंत्री शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने अपने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। संसद का यह शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा।

बीजेपी ने 105 पर जीत दर्ज की

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए गए। चुनाव में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 55 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन से चुनाव लड़ा था और सरकार बनाने के लिए दोनों दलों के पास बहुमत का आंकड़ा भी था।

लेकिन मुख्यमंत्री पद की खिंचतान में शिवसेना नें एनडीए से नाता तोड़ दिया। जिसके बाद कोई भी दल बहुमत साबित न कर सका। इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रिपोर्ट भेजकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में स्थिर सरकार के गठन को असंभव बताया था, जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है। अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story