गोवा में भी सस्पेंस खत्म: राज्यपाल से मिले प्रमोद सावंत, सरकार बनाने का दावा किया पेश

गोवा में भी सस्पेंस खत्म: राज्यपाल से मिले प्रमोद सावंत, सरकार बनाने का दावा किया पेश
X
सोमवार को प्रमोद सावंत ने अन्य बीजेपी नेताओं और एमजीपी विधायकों के साथ राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (Governor PS Sreedharan Pillai) से मुलाकात की।

उत्तराखंड के बाद गोवा (Goa) में भी भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को राज्य की जिम्मेदारी देना का ऐलान किया। सोमवार को प्रमोद सावंत ने अन्य बीजेपी नेताओं और एमजीपी विधायकों के साथ राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (Governor PS Sreedharan Pillai) से मुलाकात की।

बैठक के दौरान प्रमोद सावंत ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन मौजूद रहे। बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई हुई। सावंत ने ही मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद ही गोवा की जिम्मेदारी संभाली थी।

पार्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है। यह राज्य में पार्टी की लगातार तीसरी जीत है। बता दें कि शाम को पणजी में विधायक दल की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सावंत के नाम को मंजूरी दी। तोमर ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि प्रमोद सावंत सदन लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री होंगे।

Tags

Next Story