प्रमोद सावंत सोमवार को दूसरी बार लेंगे गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत ये नेता समारोह में होंगे शामिल

तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत (MLA Pramod Sawant) 28 मार्च (सोमवार) को गोवा के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेंगे। रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गोवा की 40 विधनासभा सीट में से 20 सीटों पर जीत हासिल की थी। और कई विधायकों ने पार्टी को समर्थन दिया है।
अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में सोमवार को सुबह 11 बजे प्रमोद सावंत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह का प्रसारण विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से तटीय राज्य में भी किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को शपथ लेने वाले अन्य कैबिनेट मंत्रियों की संख्या को लेकर बीजेपी की और से कुछ नहीं बताया गया है।
आज सुबह पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान प्रमोद सावंत से कैबिनेट मंत्रियों के बारे में पूछा गया। लेकिन उन्होंने बताया कि आपको इसके बारे में सोमवार को पता चलेगा। अभी मुझे भी नहीं पता कि कितने मंत्री शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा गोवा कैबिनेट में 11 और मंत्री हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS