Pranab Mukherjee: 10 दिन बाद प्रणब मुखर्जी की हालात में हुआ सुधार,  डॉक्टरों ने दिए अच्छे संकेत

Pranab Mukherjee: 10 दिन बाद प्रणब मुखर्जी की हालात में हुआ सुधार,  डॉक्टरों ने दिए अच्छे संकेत
X
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इलाज आर्मी अस्पताल में किया जा रहा है। 9 दिन पहले ब्रेन की सर्जरी के बाद से ही उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इलाज आर्मी अस्पताल में किया जा रहा है। 9 दिन पहले ब्रेन की सर्जरी के बाद से ही उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। अब उनकी हालत बेहतर है। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने ने कहा कि पिता की हालत अब स्थिर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ब्रेन सर्जरी के लिए दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद वह इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर आ गए। लेकिन मुझे पूरा रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

फिलहाल, आर्मी अस्पताल के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में अब सुधार हो रहा है । वहीं उनके बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पिता की हालत अब ठीक है। लोगों की दुआओं और डॉक्टर की कोशिश से आप मेरे पिता ठीक हो रहे हैं अब उनके शरीर में सुधार मजा आ रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं। वह अपना कोरोना आप टेस्ट जरूर करवाएं और खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी थी।

वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आर्मी अस्पताल जाकर प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। इसके अलावा अब तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे।

Tags

Next Story