Pranab Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हेल्थ रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़े में है इनफेक्शन

Pranab Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हेल्थ रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़े में है इनफेक्शन
X
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बीते 15 दिनों से दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। आज रविवार को आर्मी अस्पताल में प्रणब मुखर्जी की हेल्थ से जुड़ा एक ताजा बुलेटिन जारी किया।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बीते 15 दिनों से दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। आज रविवार को आर्मी अस्पताल में प्रणब मुखर्जी की हेल्थ से जुड़ा एक ताजा बुलेटिन जारी किया। जिसमें बताया कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी अस्पताल में जानकारी बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। वह कोमा में है और अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। फिलहाल, उनके जरूरी पैरामीटर स्थिर है।

पहले से ज्यादा सुधार नहीं प्रणब की सेहत में, 10 अगस्त से सेना अस्पताल में भर्ती हैं। मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी भी हुई है। कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़े में इनफेक्शन है।

आर्मी अस्पताल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत समान है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। फिलहाल बीते दिनों उनकी सर्जरी हुई थी। जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर चले गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्त को अस्पताल में एक सर्जरी करवाई थी और इस दौरान उनकी कोरोना टेस्ट भी हुआ था। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद से ही उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

बात दें कि लगातार आर्मी अस्पताल की तरफ से प्रणब मुखर्जी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जैसे ही प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तो उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह भी अपना कोरोना टेस्ट करवा ले।

Tags

Next Story