सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण की याचिका को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने आज वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने उनकी सजा पर सुनवाई टालने से इंकार कर दिया है। प्रशांत भूषण ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से यह मांग की थी कि जब तक आपराधिक अवमानना के लिए सजा के खिलाफ उनकी समीक्षा याचिका दायर न की जाए तब तक उनके खिलाफ फैसले पर सुनवाई टाल दी जाए।
अवमानना केस में दोषी ठहराए गए वकील प्रशांत भूषण के लिए सुप्रीम कोर्ट सजा का ऐलान कर सकता है। वकील प्रशांत भूषण को न्यायपालिका पर अपमानजनक ट्वीट करने के कारण अवमानना का दोषी ठहराया जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट प्रशांत भूषण की सजा तय करेगा।
इससे पहले प्रशांत भूषण ने बुधवार को सजा के लिये होने वाली सुनवाई स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया। भूषण ने कहा कि 14 अगस्त के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर होने और उस पर विचार होने तक कार्यवाही टाली जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त सीनियर वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ सुनवाई करते हुए अवमानना मामले में दोषी करार माना है। कोर्ट ने सजा के ऐलान के लिए 20 अगस्त का दिन तय किया था। बता दें कि कुछ दिन पहले प्रशांत भूषण ने न्यायपालिका के खिलाफ कथित तौर पर ट्वीट किया था। उनके इस ट्वीट कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए प्रशांत भूषण के अवमानना मामले पर सुनवाई करते हुए उन्हें दोषी करार दिया था। जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की और कहा अब सजा का ऐलान 20 अगस्त को किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS