Video: राहुल गांधी की 2015 में की गई भविष्यवाणी हो रही सच! किसानों को लेकर संसद में दिया था ये भाषण

Video: राहुल गांधी की 2015 में की गई भविष्यवाणी हो रही सच! किसानों को लेकर संसद में दिया था ये भाषण
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब सवाल खड़ा हो गया है कि मोदी सरकार ने जो कुछ भी किया है, इसकी नीव केई साल पहले ही डाल दी थी? आज देश के किसानों के साथ जो हो रहा है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसकी भविष्यवाणी 6 साल पहले यानी साल 2015 में कर दी थी।

केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन जारी है। किसान 45 दिनों से इन कानूनों की वापसी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार यानी 8 जनवरी को 8वें दौर की बातचीत हुई। लेकिन इस बातचीत में भी कोई हल नहीं निकला। अब 15 जनवरी को एक बार फिर बातचीत होगी। देश के किसान आज जिस मोड़ पर खड़े हैं। उसके लिए किसानों ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब सवाल खड़ा हो गया है कि मोदी सरकार ने जो कुछ भी किया है, इसकी नीव कई साल पहले ही डाल दी थी? आज देश के किसानों के साथ जो हो रहा है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसकी भविष्यवाणी 6 साल पहले यानी साल 2015 में कर दी थी।

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने राहुल गांधी का साल 2015 में संसद में भाषण देने का वीडियो रीट्वीट किया है। वकील प्रशांत भूषण ने कैप्शन में लिखा कि राहुल गांधी के 5 साल पहले के वह भविष्यसूचक शब्द, कृषि भूमि और कृषि उद्योगपतियों को सौंपने के लिए कैसे सरकार किसानों को कमजोर कर रही है।

वीडियों में देखा और सुना जा सकता है राहुल गांधी संसद में भाषण देते हुए कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के किसानों की जो जमीन की कीमत है वह तेजी से बढ़ रही है। आपके जो उद्योगपति दोस्त हैं वह इस जमीन को चाहते हैं। आप क्या कर रहे हैं, एक तरफ से किसानों और मजदूरों को कमजोर कर रहे हैं। उस समय जब किसान कमजोर हो जाएगा, जब वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा। फिर आप उसके ऊपर अपने अध्यादेश की कुल्हाड़ी मारेंगे। इसीलिए आप 60 फीसदी लोगों को नजरअंदाज कर रहे हो।

सुनिये राहुल गांधी का पूरा भाषण..


Tags

Next Story