राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर करेंगे 3000 किलोमीटर की पदयात्रा, पार्टी बनाने के सवाल पर दिया अहम जवाब

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर (Political strategist PK) ने स्पष्ट कर दिया है कि वे फिलहाल कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि वह अपने गृह राज्य बिहार (Bihar) में एक नई सरकार (New Government) लाने के लिए खुद को समर्पित करेंगे।
बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य
समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के अनुसार, प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है।
18 हजार लोगों को किया चिन्हित
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि यदि हम पार्टी बनाने की ओर बढ़ते भी है तो वो प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी... अगले 3-4 महीनों में हमने बिहार में जिन 17 से 18 हजार लोगों को चिन्हित किया है, वे साथ में आकर तय करते हैं कि पार्टी बनाने की जरूरत है तो उस समय ये फैसला लिया जाएगा।
3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे प्रशांत किशोर
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर 2022 से मैं स्वयं पश्चिमी चंपारण गांधी आश्रम से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करूंगा। बिहार के जिन लोगों से मिलना जरूरी है उनसे मुलाकात की जाएगी। उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करेंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS