पंजाब में राजनीतिक हलचल तेज- प्रशांत किशोर ने सीएम अमरिंदर के प्रधान सलाहकार पद से दिया इस्तीफा, बोले ...

चंडीगढ़। पंजाब में आज राजनीतिक गलियारे में हलचल जब तेज हो गई जब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पंजाब से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amrinder Singh) के प्रधान सलाहकार पद (principal advisor position) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया। प्रशांत किशोर ने अमरिंदर को लिखे खत में कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीति से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहता हूं। इसलिए मैं आपके प्रधान सलाहकार पद की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता। भविष्य में मुझे क्या करना है यह मुझे अभी तय करना बाकी है। इसलिए मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाए। प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया।
अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) होने वाले हैं। ऐसे में प्रशांत किशोर के इस फैसले से राज्य में राजनीतिक हलचल और भी ज्यादा तेज हो गई है। बता दें कि इसी साल मार्च में सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार बनाया था। इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट करके दी थी। इसमें उन्होंने लिखा था- प्रशांत किशोर ने मेरे प्रधान सलाहकार के तौर पर पद ग्रहण किया है। उनके साथ पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।
पिछले काफी समय से थे काफी सक्रिय
बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने में काफी सक्रिय नजर आ रहे थे। उनकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ मुलाकात भी हुई थी। इसके बाद कांग्रेस की एक बैठक हुई, जिसमें राहुल और प्रशांत किशोर की मुलाकात का जिक्र किया गया था और प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री की संभावनाओं पर चर्चा की। यह बैठक 22 जुलाई को हुई थी, जिसमें कमलनाथ (Kamalnath) , मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), आनंद शर्मा (Anand Sharma), अजय माकन (Ajay makan), केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), अंबिका सोनी (Ambika Soni) जैसे बड़े नेता शामिल हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS