STF ने मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटरों को किया ढेर, रांची के जेल अधिकारी की ली थी सुपारी

STF ने मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटरों को किया ढेर, रांची के जेल अधिकारी की ली थी सुपारी
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान वकील पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय और अमज़द उर्फ पिंटू के रूप में की गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम और बदमाशों के बीच आज मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने दो बदमाशों को मार गिराया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान वकील पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय और अमज़द उर्फ पिंटू के रूप में की गई है। यह दोनों बदमाश मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे। बीते कुछ समय से राजू पाण्डेय और पिंटू दिलीप मिश्रा के लिए काम करते थे।

वकील पाण्डेय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शूटर वकील पाण्डेय पर पुलिस ने 50 हाजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह दोनों मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद से दिलीप मिश्रा के लिए काम करते थे।

पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजू पाण्डेय और अमज़द उर्फ पिंटू ने रांची के होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की सुपारी ली थी। यह दोनों प्रयागराज (इलाहाबाद) में किसी प्रभावशाली व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे थे। एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटर भदोही के रहने वाले है।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थाल से 30 और 9 एमएम की पिस्टल, जिंदा कारतूस, कारतूस के खोखे के साथ एक मोटरसाइकिल मिली है। बताया जा रहा है कि साल 2020 में भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने वकील पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बताया था।

किसके कहने पर रची जेलर की हत्या की साजिश

बता दें कि मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर अमन सिंह इन दिनों रांची के होटवार जेल में बंद है। शूटर अमन सिंह धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में शामिल था। वकील पाण्डेय और अमजद, अमन सिंह के कहने पर होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की साजिश रच रहे थे।

Tags

Next Story