President Election 2022: शरद पवार की अध्यक्षता में खत्म हुई विपक्ष की बैठक, खुद को किया राष्ट्रपति की रेस से बाहर

आगामी राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बैठक महाराष्ट्र के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) की अध्यक्षा में हुई है। बैठक ममता बनर्जी ने बुलाई थी। बैठक खत्म हो गई हो, लेकिन सूत्रों ने बताया कि शरद पवार ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है।
केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ सभी विपक्ष को राष्ट्रपति पद के लिए एक सक्षम उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए। शिवसेना का कहना है कि शरद पवार को चुनाव लड़ना चाहिए। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए आज दिल्ली में विपक्ष की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई ने हिस्सा लिया।
Opposition leaders adopt a resolution to field a common candidate in the forthcoming Presidential election pic.twitter.com/XgCUFMzEIW
— ANI (@ANI) June 15, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शरद पवार ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उनके पास अभी भी खेलने के लिए एक सक्रिय राजनीतिक पारी है। 81 साल के शरद पवार पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में चली अटकलों को विराम दिया।
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की एक अहम बैठक बुधवार को यहां कम से कम 17 दलों के नेताओं मौजूद हुए। वहीं राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष साझा उम्मीदवार उतारेगा और अभी नाम तय नहीं हुआ है। इसी बीच साझा उम्मीदवार के लिए ममता बनर्जी ने जगन मोहन रेड्डी को पत्र लिखा है और साझा नाम के लिए समर्थन मांगा है। बैठक में णदीप सुरजेवाला, प्रफुल्ल पटेल, एचडी देवेगौड़ा, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला जैसे नेता शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS