President Election 2022: राजनाथ सिंह ने ममता दीदी से की फोन पर बात, फारूक अब्दुल्ला और गोपाल गांधी के नाम पर लग सकती है मुहर!

राष्ट्रपति चुनाव (President Election) से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने अहम बैठक की। विपक्षी दलों की बैठक में एनसीपी चीफ शरद पवार का नाम रखा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अभी नाम तय नहीं किया गया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ममता बनर्जी को पोन किया है। सरकार की कोशिश विपक्ष के साथ सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी ने शरद पवार के पीछे हटने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रपति महात्मा गांधी के परपोते और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा। अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन ममता दीदी ने कहा है कि सरकार पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करे।
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के संबंध में ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी नेताओं से फोन पर बातचीत की है। सरकार विपक्ष के साथ आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी। अब बाद में एनडीए की बैठक होगी। जहां उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति के उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS