राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ली बूस्टर डोज, बोले- यूएस के नागरिक देश को नुकसान पहुंचा रहे

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ली बूस्टर डोज, बोले- यूएस के नागरिक देश को नुकसान पहुंचा रहे
X
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कोरोना की तीसरी खुराक ली है। इस दौरान राष्ट्रपति ने कोरोना का वैक्सीन लगवाने से इनकार करने वाले नागरिकों को फटकार भी लगाई।

अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग और अधिक तेज हो गई है। यूएस (US) में अब कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कोरोना की तीसरी खुराक ली है। इस दौरान राष्ट्रपति ने कोरोना का वैक्सीन लगवाने से इनकार करने वाले नागरिकों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवा रहे हैं वे अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में अमेरिका में 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है।

हाल ही में जारी की गई स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस (White House) में फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) की तीसरी खुराक ली है। इस दौरान राष्ट्रपति (President) ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं जानता हूं कि यह वैसा नहीं दिखता है, लेकिन मैं 65 साल से अधिक उम्र का हूं। राष्ट्रपति का कहना है कि दिक्कत यह है कि अमेरिका में अभी भी काफी लोग वैक्सीन (Vaccine) के पहला डोज लेने से इनकार कर रहे हैं, जोकि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के मामले बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 77 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) ने टीका हासिल कर लिया था, लेकिन यह काफी नहीं है। जबकि, एक चौथाई अभी भी वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने सभी से वैक्सीन लेने का अनुरोध किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि ये अल्पसंख्यक हमें और बाकी देश को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्लीज (Please), सही काम करें। राष्ट्रपति ने फाइजर (Pfizer) का पहला डोज बीते दिसंबर (December) और दूसरा जनवरी में हासिल किया था। उन्होंने बीते हफ्ते जानकारी दी थी कि अमेरिका (America) में करीब 6 करोड़ लोग फाइजर बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं।

Tags

Next Story