तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले बिल को मंजूरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किए हस्ताक्षर

केंद्र सरकार के तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी (repealed of three controversial agricultural laws) आखिरकार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) की मंजूरी के बाद पूरी तरह हो चुकी है। अब पहले जैसा ही कृषि कानून लागू रहेगा। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही औपचारिक तौर पर तीनों कृषि कानून अब निरस्त कर दिया गया है। हाल ही में कृषि कानून वापसी बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने वाले विधेयक पर अब बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। विपक्षी दलों के विरोध के बीच हाल के वर्षों में सबसे तेजी से लोकसभा और राज्यसभा दोनों द्वारा तीन कृषि कानूनों की वापसी के बिल पर निरस्त की मुहर लगाई। इस विवादित कानून को लेकर बीते एक साल से किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
#FarmLaws | Act may be called Farm Laws Repeal Act, 2021. Farmers (Empowerment&Protection) Agreement on Price Assurance&Farm Services Act, 2020, Farmers' Produce Trade&Commerce (Promotion & Facilitation) Act, 2020 & Essential Commodities (Amendment) Act, 2020 are hereby repealed. pic.twitter.com/8JHvEs34bR
— ANI (@ANI) December 1, 2021
बता दें कि एक साल से अधिक समय से देश भर में बड़े पैमाने पर किसानों के विरोध के बाद तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में चुनावों से कुछ महीने पहले ही अचानक घोषणा कर दी। इस फैसला का किसान संगठनों ने खुलकर स्वागत किया था तो वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि अभी आंदोलन जारी रहेगा। लेकिन कानून वापसी के बाद अभी भी एमएसपी को लेकर कुछ किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS