President Murmu Remark: राष्ट्रपति के अपमान पर संसद में घमासान, अधीर रंजन चौधरी मांगेंगे माफी, बीजेपी पर लगाया आरोप

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पर विवादित बयान दिया। जिसके बाद राष्ट्रपति के अपमान पर संसद में घमासान शुरू हो गया है।
चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए 'राष्ट्रीय पत्नी' शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को घेरा। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने सोनिया गांधी से माफी मांगने के लिए कहा। जिसके बाद अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति पर विवादित बयान देते हुए कहा कि वह निजी तौर पर राष्ट्रपति से मिलेंगे और माफी भी मांगेंगे। यदि उन्हें बुरा लगा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर बीजेपी को सोनिया गांधी को बीच में लाने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह गलती थी और वह राष्ट्रपति का अपमान नहीं कर सकते हैं। अधीर रंजन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपत्नी कहा था। उनके इस बयान का बीजेपी सांसदों ने जमकर विरोध किया। जिन्होंने संसद में प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण के साथ अन्य बीजेपी सांसदों ने मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चौधरी के बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे मामले को बीजेपी के द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। मेरी जुबान फिसलने की वजह से ऐसे हुआ। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोनिया गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS