Breaking News: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फंदे पर लटका मिला शव, PM मोदी बोले- नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद

Breaking News उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से बड़ी खबर सामने आई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Akhara Parishad President Narendra Giri) का फांसी पर लटका शव संदिग्ध हालत (Hanging Dead Body) में मिला है। प्रयागराज के बाघंबरी मठ में ही उनका निधन हुआ है। उनके निधन का कारणों का पता नहीं चला है। लेकिन सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। संदिग्ध हालत में मिले शव को प्रशासन पोस्टमार्टम कराने की सोच रहा है। मौके पर पुलिस (UP Police) और अन्य टीमों को बुलाया गया है। फिलहाल मठों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रयागराज आईजी के.पी. सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला लग रहा है। उनका(महंत नरेंद्र गिरि) सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मैं बहुत से कारणों से दुखी था इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मामले में जांच जारी है।
Update...
नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
सीमए योगी आदित्यनाथ ने कहा- नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति
यूपी के सीमए योगी आदित्यनाथ ने कहा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी के निधन की सूचना मिली जो बहुत ही आहत करने वाला है। ये सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ये अपूरणीय क्षति है। प्रशासन से मांग है कि उनकी मौत की निष्पक्षता से जांच की जाए।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का निधन हुआ। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/Dw0w203Dku
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2021
वहीं यूपी के बड़े अधिकारी मठ पहुंच रहे हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरू हो गई है। इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शोक जताया और लिखा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि।
नरेंद्र गिरी की निधन की खबर आग की तरह फैलते ही संत समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। वह अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं। कल सुबह ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनसे मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि वह लगातार तनाव में रह रहे थे। अपने शिष्य आनंद गिरी से उनका पुराना विवाद भी चल रहा था। पिछले दिनों उन्होंने आनंद गिरी को मठ से अलग कर दिया था। हालांकि बाद में सुलह हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS