President Kovind Farewell: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विदाई समारोह में बोले- 'स्वच्छ भारत अभियान गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि', देखें तस्वीरें

हाल ही के राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में देश को नए राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) मिल गई है और 24 जुलाई को वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इसी के बीच शनिवार को संसद भवन (Parliament House) के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
विदाई समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई माननीय मौजूद रहे। द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को पद की शपथ लेने जा रही हैं। विदाई संबोधन के दौरान, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि दुनिया कोरोना महामारी के कारण संघर्ष कर रही है। मुझे उम्मीद है कि हम उस महामारी से सबक लेंगे जिसे हम भूल चुके हैं कि हम सभी प्रकृति का हिस्सा हैं। मुश्किल समय में भारत के प्रयासों की पूरी दुनिया में तारीफ हुई।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि इस समय मेरे दिमाग में कई पुरानी यादें उभर रही हैं। मैं हमेशा देशवासियों का आभारी रहूंगा। मैंने अपनी क्षमता के अनुसार अपने कार्यों का निर्वहन किया।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि संसद में बहस और असहमति के अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए सांसदों को हमेशा गांधीवादी दर्शन का पालन करना चाहिए। मुझे राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं देश के नागरिकों का हमेशा आभारी रहूंगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने विदाई भाषण में अपनी उत्तराधिकारी द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी और उन्हें प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि उनकी जीत न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है बल्कि समाज में दलितों के लिए एक प्रेरणा भी है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि वह देश को आगे ले जाने के लिए अपने अनूठे मूल्यों, अनुभव और ज्ञान का इस्तेमाल करेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS