नेताजी की नई तस्वीर को लेकर विवाद: जानें किस अभिनेता को बनाया सुभाष चंद्र बोस, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स

राष्ट्रपति भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है। नेताजी की 125वीं जंयती के मौके पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुभाष चंद्र बोस की नई तस्वीर का अनावरण किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में सुभाष चंद्र बोस के रूप में अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी के चित्र का अनावरण किया है। प्रसेनजित ने एक बांग्ला फिल्म में नेताजी की भूमिका निभाई थी। यह तस्वीर उस फिल्म से ली गई है।
President Kovind unveils the portrait of Netaji Subhas Chandra Bose at Rashtrapati Bhavan to commemorate his 125th birth anniversary celebrations. pic.twitter.com/Y3BnylwA8X
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 23, 2021
राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया गया। राष्ट्रपति द्वारा अनावरण की गई तस्वीर सुभाष चंद्र बोस की नहीं है। बल्कि अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी का था, जिन्होंने बंगाली फिल्म गुन्नमी में नेताजी की भूमिका निभाई थी। जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा किभगवान बचाओ भारत राम मंदिर में 5 लाख रुपये दान करने के बाद राष्ट्रपति प्रसेनजित के चित्र का अनावरण कर नेताजी का सम्मान करते हैं।
कौन हैं अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी
प्रोसेनजीत चटर्जी का जन्म 30 सितंबर 1958 को हुआ था। वो एक फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं, जो बांग्ला फिल्मों में काम करते हैं। वह अभिनेता बिस्वजीत चटर्जी के बेटे हैं। उन्होंने हृषिकेश मुखर्जी के चोटो जिज्ञासा में एक बाल कलाकार के रूप में भी काम किया और यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी। जिसके लिए उन्होंने बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन - मोस्ट आउटस्टैंडिंग वर्क ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद वो बाल कलाकार के रूप में अन्य फिल्मों में दिखाई दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS