राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीने में दर्द की शिकायत के बाद आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती, पीएम मोदी ने जाना हाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीने में दर्द की शिकायत के बाद आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती, पीएम मोदी ने जाना हाल
X
राष्‍ट्रपति कोविंद हाल में ही कोरोना वैक्सीनेशन करा चुके हैं। उन्होंने आर्मी हॉस्पिटल में तीन मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई थी। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के आरएंडआर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां रुटीन चेकअप के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है। हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

इस बीच बांग्लादेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनका हालचाल लिया। पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बेटे से बातचीत की है और उनका हालचाल जाना है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

बता दें कि राष्‍ट्रपति कोविंद हाल में ही कोरोना वैक्सीनेशन करा चुके हैं। उन्होंने आर्मी हॉस्पिटल में तीन मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई थी। राष्ट्रपति ने लोगों से भी अपील की थी कि वे कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं ताकि इस महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।

Tags

Next Story