Ganesh Chaturthi 2021: राष्ट्रपति- पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, नागपुर में गणेश टेकडी मंदिर बंद

Ganesh Chaturthi 2021: हरतालिका तीज (Hartalika Teej) के अगले दिन यानी आज से गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हो गयी है। ये पर्व देशभर में पूरे 10 दिनों तक चलेगा। इस पर्व का समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन होगा। जिसे गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के नाम से भी जाना जाता है। गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य लोगों ने देशवासियों को इस उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी के अलावा देश के अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।
नागपुर का गणेश टेकडी मंदिर बंद
गणेश चतुर्थी के अवसर पर नागपुर के गणेश टेकडी मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई। कोरोना की वजह से मंदिर बंद हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि सालभर में एकबार गणेश चतुर्थी आता है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए सरकार को दर्शन करने की अनुमति देनी चाहिए।
वहीं मुंबई में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर 'मुंबई चा राजा' के पुजारी और आयोजकों ने पूजा और गणेश आरती की। देश की राजधानी दिल्ली में भी गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। कनॉट प्लेस स्थित मंदिर में पुजारी ने गणेश जी की पूजा की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS