राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- देश के कोरोना योद्धाओं पर गर्व, पढ़ें पूरा भाषण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने रविवार को बेंगलुरु के राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के 23वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और छात्रों को डिग्री प्रदान की। दीक्षांत समारोह में कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yeddyurappa) भी मौजूद रहे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने डॉक्टरों और चिकित्सा सहायकों पर गर्व है जिन्होंने अपना जीवन जोखिम में डालकर कोरोना की चुनौती का सामना किया। यह जानकर खुशी हुई कि राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासकों सहित 2 लाख स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित किया है।
मुझे बताया गया है कि 111 स्वर्ण पदक विजेताओं में से 87 हमारी बेटियां हैं जो लगभग 80 प्रतिशत हैं और यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे खुशी है कि महिलाएं हमारे देश को भविष्य में सभी क्षेत्रों में विशेषकर चिकित्सा विज्ञान में अग्रणी कर रही हैं।
I am told that out of 111 gold medal winners, 87 have been our daughters which is almost 80 percent and is a tremendous achievement. I am happy that women are leading our country into the future in all fields especially medical sciences: President Ram Nath Kovind in Bengaluru pic.twitter.com/CUfeDZcqwR
— ANI (@ANI) February 7, 2021
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया को सिखाया है कि अगर दूसरे जोखिम में रहेंगे तो हम भी सुरक्षित नहीं रह सकते। यह सार्वभौमिक भाईचारे का सबक है। आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के तहत हमारे देश ने न सिर्फ वैक्सीन बनाई बल्कि दूसरे देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर बरपाया है। अभी भी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं हैं। क्योंकि इसका कहर अभी भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से एक करोड़ आठ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 12,059 मामले सामने आए हैं। जबकि, भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या का कुल आंकड़ा 1,54,996 हो गया है। इस समय देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,48,766 हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS